rama-janmotsav-will-be-celebrated-on-april-21-navratri-will-be-complete-with-goddess-worship
rama-janmotsav-will-be-celebrated-on-april-21-navratri-will-be-complete-with-goddess-worship

21 अप्रैल को मनाया जाएगा राम जन्मोत्सव, देवी पूजन के साथ नवरात्रि की होगी पूर्णाहूति

17/04/2021 21 अप्रैल को मनाया जाएगा राम जन्मोत्सव, देवी पूजन के साथ नवरात्रि की होगी पूर्णाहूति गुना 17 अप्रैल (हि.स.) । अंचल में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव 21 अप्रैल को उत्साह एवं भव्यता से मनाया जाएगा। कोरोना लॉकडाउन के चलते सनातनी परिवारों में भगवान राम की जयंती एवं दुर्गा नवमी घरों में ही मनाई जाएगी। इस दौरान घरों में देवी पूजन के साथ नवरात्रि की पूर्णाहूति होगी। विराट हिन्दू उत्सव समिति एवं चिंतन मंच के प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक देश, काल, परिस्थितियों को देखते हुए सभी सनातन धर्मावलंबियों से निवेदन किया गया है कि घरों में ही सुरक्षित रहते हुए नवरात्रि पर मां शक्ति की आराधना करें। दुर्गा नवमी के अवसर पर 9 असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री एवं भोजन पैकेट्स प्रशासन या वॉलिन्टियर्स के माध्यम से वितरित करवाएं। इस दौरान दोपहर 12 बजे अपने-अपने पूजा स्थलों पर रामनवमी मनाएं। कोरोना काल में राम नाम जप संकीर्तन करना ही सर्वश्रेष्ठ विराट हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश मंथन ने बताया कि पिछले अनेक दिनों से अनेकों परिवारों में हरे राम नाम षोडश अक्षर मंत्र का जाप किया जा रहा है। हिउस के तहत 12 करोड़ नाम जाप करने का आग्रह किया गया था। नाम जप के साथ ही अखंड रामायण, सुंदरकांड एवं अपने-अपने इष्ट का नाम स्मरण, ध्यान योग आदि साधन करने का आग्रह सभी भक्तों से किया गया है। इस अवसर पर विश्व कल्याण के लिए 12 करोड़ 'हरे राम, हरे राम, राम-राम हरे, हरे, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे’ महामंत्र का जाप किया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा। मंथन ने कहा कि कोरोना काल में राम नाम जप संकीर्तन करना ही सर्वश्रेष्ठ है। शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा हनुमान प्रकटोत्सव, घरों में होगा सुंदरकांड का पाठ विराट हिन्दू उत्सव समिति के तहत 27 अप्रैल को हनुमान जयंती शक्ति दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर घर-घर में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे। अखंड राम नाम का जाप किया जाएगा। कोरोना वायरस के चलते हिउस ने भक्तों से आग्रह किया है घरों में ही भगवान राम का नाम स्मरण करते हुए पवन पुत्र हनुमान जी की उपासना करें। इस अवसर पर होने वाले समस्त मेले एवं सार्वजनिक कार्यक्रम कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए स्थगित करने का अनुरोध हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने किया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in