राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की समिति में सदस्य
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की समिति में सदस्य

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की समिति में सदस्य

शिवपुरी, 24 जुलाई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा से अभी हाल ही में राज्यसभा सांसद बने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र की मानव संसाधन विकास मंत्रालय की संसदीय समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कमेटी में सदस्य मनोनीत किया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की संसदीय समिति में सदस्य के रूप में नई जिम्मेदारी मिलने पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि अभी हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की ओर से मप्र से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं। 22 जुलाई को राज्यसभा सदस्य के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शपथ ली थी और इस शपथ के बाद राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति बैंकैया नायडू ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कमेटी में सदस्य मनोनीत किया है। लंबा अनुभव काम आएगा- ज्योतिरादित्य सिंधिया का लोकसभा सांसद के रूप में लंबा अनुभव रहा है और अब वह राज्यसभा में अपनी नई पारी की शुरूआत कर रहे हैं। वैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीते थे। इसके बाद वह गुना-शिवुपरी से संसदीय सीट से लगातार कई सांसद रहे। इसके बाद वह केंद्र सरकार में संचार मंत्री, ऊर्जा मंत्री सहित कई पद संभाल चुके हैं। ऐसे में उनके लंबा अनुभव का लाभ मिलना तय है। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in