फूड प्रोसेसिंग पर आधारित उद्योग बड़े पैमाने पर लगाए जाएंगेः राजवर्धन सिंह
फूड प्रोसेसिंग पर आधारित उद्योग बड़े पैमाने पर लगाए जाएंगेः राजवर्धन सिंह

फूड प्रोसेसिंग पर आधारित उद्योग बड़े पैमाने पर लगाए जाएंगेः राजवर्धन सिंह

रतलाम, 17 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव का शुक्रवार को स्वागत पूर्व विधायक मथुरालाल डामर के साथ बिरमावल ग्राम पंचायत प्रधान कन्हैयालाल मालवीय ,रमेश गिरी गोस्वामी, सतीश चंद्र अग्रवाल, बाबूलाल पांचाल, जगदीश डामर रतलाम,धार ,झाबुआ पाटीदार समाज के अध्यक्ष ईश्वर लाल पाटीदार आदि ने उनके गृह निवास सन्दला जाकर किया, साथ ही मंत्री जी को कवलका माताजी दर्शन कर गांव में फ्रूट, नीम्बू, अमरूद ,बेर आदि का उद्योग लगाने का ज्ञापन दिया। इसके पूर्व मंत्रीजी ने बदनावर में बताया कि मध्यप्रदेश में बिजली,पानी एवं प्रचुर मात्रा में जमीन उपलब्ध है। उद्योगों के लिए यही चीजे सबसे महत्वपूर्ण है। मेरी कई उद्योगपतियों से बातचीत चल रही है, शीघ्र ही फूड प्रोसेसिंग पर आधारित उद्योग बड़े पैमाने पर प्रदेश में लगना शुरू होंगे। किसी भी उद्योगपति को फैक्ट्री लगाने में कोई अड़चन नहीं आना चाहिए, इस संबंध में अफसरों को भी निर्देशित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in