raisen-high-speed-car-fell-into-the-pit-uncontrolled-three-killed-two-injured
raisen-high-speed-car-fell-into-the-pit-uncontrolled-three-killed-two-injured

रायसेन: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, तीन की मौत, दो घायल

रायसेन, 06 अप्रैल (हि.स.)। रायसेन जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर भोपाल-रायसेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम खरबई के पास जाखा पुल पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, रायसेन निवासी 35 वर्षीय प्रियंक तिवारी कार से मंगलवार सुबह अपने परिवार के साथ भोपाल जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम खरबई के पास जाखा पुल पर तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 35 वर्षीय प्रियंक तिवारी, 25 वर्षीय सृष्टि तिवारी और सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in