railways-supplied-633-metric-tons-of-oxygen-to-56-tankers-so-far-to-madhya-pradesh
railways-supplied-633-metric-tons-of-oxygen-to-56-tankers-so-far-to-madhya-pradesh

मध्य प्रदेश को अबतक रेलवे ने की 56 टैंकरों में 633 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति

भोपाल, 24 मई(हि.स.) । भारतीय रेलवे द्वारा देश भर के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के प्रयासों के तहत मध्य प्रदेश के लिए 18वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस को तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) से भरे 04 टैंकरों के साथ रोल ऑन-रोल ऑफ (आरओ-आरओ) सेवा 23 मई 16:55 बजे बोकारो से रवाना होकर 24 मई को भेड़ाघाट (जबलपुर) और मकरोनिया (सागर) पहुंची। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के चार टैंकरों में 45.10 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) भरी है। इस संबंध में पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस से एक टैंकर तरल चिकित्सा ऑक्सीजन भेड़ाघाट (जबलपुर) और तीन टैंकर तरल चिकित्सा ऑक्सीजन मकरोनिया (सागर) में अनलोड किये गए। यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से कोटशिला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, नई कटनी जंक्शन होते हुए जबलपुर के भेड़ाघाट स्टेशन और सागर के मकरोनिया स्टेशन पहुंची। भारतीय रेल द्वारा मध्य प्रदेश में कुल 18 ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचाई जा चुकी हैं जिनसे 56 टैंकरों में कुल 633.41 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की सहायता पहुंचाई गई है। उन्होंने बताया है कि ऑक्सीजन के रूप में सहायता की आपूर्ति यथासंभव शीघ्रता से करने के लिए रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस माल गाड़ी चलाने में नए और बेमिसाल मानक स्थापित कर रही है। लंबी दूरी के अधिकतर मामलों में माल गाड़ी की औसत गति 55 किमी प्रति घंटे से अधिक रही है। उच्च प्राथमिकता के ग्रीन कॉरिडोर में आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मंडलों के परिचालन दल अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रहे हैं ताकि तेज संभव समय में ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके विभिन्न सेक्शनों में कर्मियों के बदलाव के लिए तकनीकी ठहराव (स्टॉपेज) को घटाकर एक मिनट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा 14 राज्यों - मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा एवं आसाम को ऑक्सीजन के रुप में सहायता पहुँचाई गई है । भारतीय रेलवे, राज्यों की मांग पर यथासंभव मात्रा और कम से कम समय में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार काम कर रहा है। तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे को टैंकर राज्य सरकारों की तरफ से उपलब्ध कराये जाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in