नेपानगर में गुरुवार को होगा रेल रोको आंदोलन

Rail stop movement to be held in Nepanagar on Thursday
Rail stop movement to be held in Nepanagar on Thursday

सुबह नेपा थाने व शाम में रेलवे स्टेशन पर हुई बैठक, नहीं निकला कोई नतीजा बुरहानपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। नेपानगर में ट्रेनों के स्टापेज को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार, 31 दिसम्बर को ट्रेन रोको आंदोलन किया जाएगा। दरअसल, बुधवार सुबह नेपानगर थाने में रेल संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं शाम पांच बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर मनकामना प्रसाद, डीएसपी आरपीएफ अर्चना शर्मा, खंडवा जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कटारिया आदि नेपानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां रेल संघर्ष समिति के सदस्यों को बुलाया गया। उन्हें समझाइश दी गई कि रेल न रोंकें, लेकिन सदस्य नहीं मानें। सभी ने कहा कि आप आज आश्वासन दे दो कि जितनी ट्रेनों के स्टापेज नेपानगर में बंद किए गए हैं वह चालू किए जा रहे हैं तो हम आंदोलन नहीं करेंगे। अधिकारियों के पास इसका कोई जवाब नहीं था। सदस्य अपनी बात पर अडे रहे। दिनभर यह चलता रही कि 3 जनवरी से कुशीनगर का स्टापेज नेपानगर पर बंद नहीं होगा। उसे रेलवे ने आगे बढा दिया है। हालांकि इसकी किसी ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की। इस दौरान रेल संघर्ष समिति सदस्य व पूर्व नपाध्यक्ष सोहन सैनी, व्यापारी संघ अध्यक्ष हेमंत सिद्धवानी, संजय विजयवर्गीय, नेपानगर थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह यादव, आरपीएफ के रोहित कुमार, जीआरपी एसआई अब्दुल शरीफ सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/निलेश जूनागढ़े-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in