rahul-gandhi-himself-is-a-blank-paper-where-he-stands-the-white-paper-is-issued-narottam-mishra
rahul-gandhi-himself-is-a-blank-paper-where-he-stands-the-white-paper-is-issued-narottam-mishra

राहुल गांधी खुद कोरा कागज ,जहाँ खड़े हो जाते है श्वेत पत्र जारी हो जाता है: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, 22 जून (हि.स.)। कांग्रेस नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कोरोना महामारी पर श्वेत पत्र लाने की बात पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने उन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय सेवा व सहायता करने की जगह राजनीति करने वाले अब कोरोना पर श्वेत पत्र लाने की बात कह रहे है। उन्हें श्वेत पत्र लाना ही है तो पहले आपातकाल, 84 के सिख दंगो व कश्मीर से हिन्दुओ के पलायन पर श्वेत पत्र लेकर आये। डॉ. मिश्रा ने राहुल गांधी को कोरा कागज बताते हुए कहा कि वह तो खुद जहाँ खड़े हो जाते है श्वेत पत्र जारी हो जाता है। आज मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता आज कोरोना आपदा पर श्वेत पत्र लाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वही लोग है जो कोरोना को इंडियन वेरियंट बताते है, वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताते है,महामारी के समय लोगो की सेवा व सहायता करने की जगह श्मशानों ओर कब्रिस्तानों में लाशें गिनते थे।इनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि पूरे कोरोना काल मे राहुल गांधी को किसी पीडि़त की मदद करते देखा किसी को राहत देते हुए किसी ने नही देखा होगा। राहुल जी अगर श्वेत पत्र जारी करने की जगह मानव कल्याण के लिए कोरोना पीडि़तों की सहायता करते वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने हिस्सा बनते तो ज्यादा अच्छा होता। चेकिंग पांइट पर लोगो को जागरूक करेगी पुलिस गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि चेकिंग पॉइंट पर अब पुलिस केवल चालान ही नही बनाएगी बल्कि लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी करेंगी।उन्होंने कहा कि वेक्सीन के प्रति लोगो मे जागरूकता आयी है कल महाअभियान में मध्यप्रदेश का रिकार्ड इसका उदाहरण है लेकिन हमें सतप्रतिशत वेक्सीनेशन के लिए हमे जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in