raghuvanshi-society-will-make-11-kg-silver-bow
raghuvanshi-society-will-make-11-kg-silver-bow

11 किलो चांदी का धनुष-वाण बनवाएगा रघुवंशी समाज

11 किलो चांदी का धनुष-वाण बनवाएगा रघुवंशी समाज गुना, 21फरवरी (हि.स.) । रघुवंशी महापरिषद ने तय किया है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या की पावन धरा पर भगवान का भव्य मंदिर निर्माण होने के बाद 11 किलो चांदी का धनुष-वाण रघुवंशी समाज बनवाएगा। इसके लिए प्रदेशभर में राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई के साथ भ्रमण करते हुए समाज की बैठक लेकर सहयोग जुटा रहे हैं। अब तक आठ किलो चांदी मिल चुकी है, जबकि गुना में एक किलो चांदी देने की घोषणा हुई है। यह जानकारी रविवार को मणिधारी गार्डन में महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर रघुवंशी ने दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि अयोध्या में आराध्य भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण चल रहा है। इसलिए रघुवंशी समाज ने निर्णय लिया है कि 11 किलो चांदी का धनुष-वाण तैयार कराएं और अयोध्या लेकर जाएं। इसके लिए लगातार समाज की बैठक चल रही हैं, जिसमें समाजजनों से सहयोग लिया जा रहा है। भोपाल में हुई बैठक में सात किलो चांदी, छिंदवाड़ा में एक किलो चांदी मिल चुकी है। गुना में भी एक किलो चांदी की घोषणा हुई है। उक्त चांदी से जयपुर में धनुष-वाण तैयार कराए जाएंगे। मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद रथयात्रा निकालते हुए धनुष-वाण को अयोध्या लेकर जाएंगे। इस दौरान समाज के लोग पूजन कर सकेंगे। राम नाम पत्रक भरकर मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता भी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को भोपाल में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और उप्र से भी समाजजनों को बुलाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्ना क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक/मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in