quotsmall-and-medium-scale-industries-to-be-set-up-in-villages-to-create-self-reliant-india-minister-sakhalecha
quotsmall-and-medium-scale-industries-to-be-set-up-in-villages-to-create-self-reliant-india-minister-sakhalecha

"आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए गांव-गांव में लगाने होंगे लघु एवं मध्यम उद्योग : मंत्री सखलेचा

उपरेडा में 1.14 करोड़ की गौशाला का भूमिपूजन और 75 लाख के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण नीमच, 21 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को जावद क्षेत्र के ग्राम उपरेडा में 1.14 करोड़ लागत से बनने वाली गौशाला के भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जरूरी है कि गांव-गांव में लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित हो और स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, सचिन गोखरू, श्याम काबरा, अर्जुन माली, मोहन खींची सरपंच शिव कुमार पाटीदार एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंत्री सखलेचा ने 75 लाख लागत के नवनिर्मित विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया। इनमें ग्राम उपरेडा में 7 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य, 40 लाख लागत की पेयजल टंकी निर्माण, बरखेड़ा मीणा में 6 लाख लागत की नल-जल योजना, 5 लाख की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट सडक़, 7 लाख की लागत के नाला निर्माण कार्य, 8 लाख की लागत से विधायक निधि से सीसी रोड एवं 2 लाख की सांसद निधि से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण भी शामिल है। मंत्री सखलेचा ने कहा कि गौवंश हमारी संस्कृति एवं सभ्यता का अभिन्न अंग है, नई पीढ़ी गाय एवं गोबर के महत्व को समझें। उन्होंने कहा कि मेघपुरा गांव में जल्द ही नई फैक्ट्री प्रारंभ हो जाएगी। मोरवन में टैक्सटाइल हब का काम जारी है। मोरवन में कुछ बड़े और कुछ छोटे उद्योग लगेंगे। इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना की आपदा को अवसर में बदल कर आत्मनिर्भर भारत बनाने का काम किया है, भारत में नए उद्योग आ रहे हैं हम स्वयं आगे बढ़े और दूसरों को भी आगे बढ़ाने का काम करें। जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका मेहर सिंह जाट ने कहा कि "गौशालाओं का निर्माण बहुत ही पुण्य का काम है गौमाता में देवी देवताओं का वास होता है गौ संरक्षण का काम प्रदेश में हो रहा है। गौचर की भूमि पर अतिक्रमण ना हो। प्रारंभ में अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मंत्री श्री सखलेचा ने अतिथियों के साथ कन्यापूजन किया तथा पूजा अर्चना कर गौशाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया, उन्होंने पट्टिका का अनावरण कर विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in