quotprime-minister-kisan-samman-nidhiquot-azad-biggest-gift-in-india-agriculture-minister-patel
quotprime-minister-kisan-samman-nidhiquot-azad-biggest-gift-in-india-agriculture-minister-patel

"प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि" आजाद भारत में सबसे बड़ा उपहार : कृषि मंत्री पटेल

योजना के दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त भोपाल, 24 फरवरी (हि.स.)। मप्र के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बुधवार शाम को जारी अपने बयान में कहा है कि आजाद भारत में किसानों के लिये यह योजना सबसे बड़ा उपहार है। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि 24 फरवरी किसानों के लिये ऐतिहासिक एवं स्वर्णिम दिवस है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत देश के 11 करोड़ किसानों को अब तक एक लाख करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में प्रतिवर्ष दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तों में कुल छ: हजार रुपये की राशि जमा करायी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी की किसान हितैषी योजना से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत प्रदेश में अब तक 37 लाख 50 हजार से अधिक पात्र किसानों को दो-दो हजार के मान से 750 करोड़ रुपये का भुगतान ऑनलाइन किया गया है। पटेल ने कहा कि लघु एवं मध्यम किसानों को संबल देने वाली यह योजना किसानों के लिये मील का पत्थर साबित होगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in