quotaapke-dwar-ayushmanquot-campaign-will-run-in-mp-in-march-free-cards-will-be-made-of-eligible-beneficiaries
quotaapke-dwar-ayushmanquot-campaign-will-run-in-mp-in-march-free-cards-will-be-made-of-eligible-beneficiaries

मप्र में मार्च में चलेगा "आपके द्वार आयुष्मान" अभियान, पात्र हितग्राहियों के बनेगे नि:शुल्क कार्ड

भोपाल, 25 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में आगामी मार्च के माह में "आपके द्वार आयुष्मान" अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान पात्र हितग्राहियों के नि:शुल्क कार्ड बनाए जाएंगे। यह जानकारी गुरुवार शाम को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने दी। उन्होंने कहा है कि मार्च माह में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के पात्र हितग्राहियों की पहचान कर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उनके नि:शुल्क कार्ड बनाए जाएंगे। 'आपके द्वार आयुष्मान' माह में इस कार्य को अभियान के तौर पर लिया गया। सुलेमान ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर अभियान की गतिविधियों को गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि अभियान अंतर्गत जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला विधिक प्राधिकरण के अधिकारियों की अभियान में भूमिका सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला भी अभियान में भागीदार बनेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in