निरीक्षक पुरोहित को कोतवाली, मुकाती को शाहपुर थाने की कमान
निरीक्षक पुरोहित को कोतवाली, मुकाती को शाहपुर थाने की कमान

निरीक्षक पुरोहित को कोतवाली, मुकाती को शाहपुर थाने की कमान

एसपी ने पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना में किया फेरबदल बैतूल, 10 जुलाई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने ज्वाइनिंग के एक पखवाड़े बाद पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना मेें फेरबदल कर कोतवाली एवं शाहपुर थाना प्रभारी के पद पर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को पदस्थ किया था। अभी तक उक्त दोनों महत्वपूर्ण पुलिस थानों में उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी प्रभारी के रूप में थाना प्रभारी की कमान संभाल रहे थे। पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में थाना प्रभारी अजाक इंस्पेक्टर अनिल पुरोहित को थाना प्रभारी कोतवाली एवं रक्षित केन्द्र बैतूल में पदस्थ निरीक्षक शिवनारायण मुकाती को थाना प्रभारी शाहपुर के पद पर पदस्थ किया है। साथ ही थाना शाहपुर में पदस्थ उपनिरीक्षक जागृति साहू को पुलिस सहायता केन्द्र खेड़ी प्रभारी बनाया है। एसपी ने महिला विवेचकों के कार्यभार में भी आंशिक संशोधन किया है। सब इंस्पेक्टर रोहित अजाक थाना प्रभारी पदस्थ पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा 10 जुलाई को जारी आदेश में थाना प्रभारी अजाक इंस्पेक्टर अनिल पुरोहित को कोतवाली थाना प्रभारी, रक्षित केन्द्र बैतूल में पदस्थ इंस्पेक्टर शिवनारायण मुकाती को थाना प्रभारी शाहपुर तथा प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र खेड़ी सब इंस्पेक्टर रोहित कछावा को थाना प्रभारी अजाक के पद पर पदस्थ किया है। इसके अलावा अजाक थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अंजना पाटिल को रक्षित केन्द्र, शाहपुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जागृति साहू को प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र खेड़ी, थाना बोरदेही में पदस्थ उपनिरीक्षक मेघा उदेनिया को थाना गंज, रक्षित केन्द्र बैतूल में पदस्थ उप निरीक्षक अमित पंवार को थाना आमला एवं रक्षित केन्द्र बैतूल में पदस्थ उपनिरीक्षक विकास पटेल को थाना भैंसदेही में पदस्थ किया है। महिला विवेचकों के कार्यभार में किया संशोधन पुलिस अधीक्षक बैतूल ने उपनिरीक्षक स्तर की पांच महिला विवेचकों के कार्यभार में भी आंशिक संशोधन किया है। एसपी द्वारा जारी आदेश में उपनिरीक्षक तरूणा भारद्वाज थाना मुलताई को थाना सांईखेड़ा के स्थान पर थाना बोरदेही में महिला संबंधी अपराधों का पंजीयन/ विवेचना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षक संगीता उईके थाना कोतवाली को थाना सांईखेड़ा में महिला संबंधी अपराधों का पंजीयन/ विवेचना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एसपी ने सारणी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक अलका राय को पुलिस अनुभाग सारणी के सारणी, रानीपुर व चोपना, थानों, उपनिरीक्षक सेवंती परते थाना शाहपुर को थाना चोपना के स्थान पर थाना बीजादेही एवं उपनिरीक्षक मेघा उदेनिया थाना गंज को थाना गंज के साथ-साथ थाना झल्लार में महिला संबंधी अपराधों का पंजीयन विवेचना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। हिन्दुस्थान समाचार / विवेक सिंह भदौरिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in