provision-of-temporary-additional-coaches-in-eight-pairs-of-special-trains
provision-of-temporary-additional-coaches-in-eight-pairs-of-special-trains

आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच की व्यवस्था

रतलाम, 02 मार्च (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर एवं डॉ.अम्बेडकर नगर से चलकर एवं मंडल के अन्य स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगेंगे। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने मंगलवार को बताया कि गाड़ी संख्या 09321 इंदौर पटना स्पेशल एक्सप्रेस में 6 मार्च से 27 मार्च तक (20 मार्च को छोड़कर) तथा गाड़ी संख्या 09322 पटना इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 8 मार्च से 29 मार्च तक (22 मार्च को छोड़कर) स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 09336 इंदौर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस में 7 मार्च से 28 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 09335 गांधीधाम इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 8 मार्च से 29 मार्च तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 02919 डॉ.अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल एक्सप्रेस में 1 मार्च से 7 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 02020 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ.अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस में 3 मार्च से 9 मार्च तक अस्थाई रूप से सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 02944 इंदौर दौंड स्पेशल एक्सप्रेस में 1 मार्च से 7 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 02943 दौंड इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 2 मार्च से 8 मार्च तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 09307 इंदौर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस में 4 मार्च को तथा गाड़ी संख्या 09308 चंडीगड़ इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 5 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 09241 इंदौर उधमपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 1 मार्च को तथा गाड़ी संख्या 09242 उधमपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 3 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 09325 इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस में 2 मार्च एवं 5 मार्च को तथा गाड़ी संख्या 09326 अमृतसर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 4 मार्च एवं 6 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 09305 डॉ.अम्बेडकर नगर कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस में 4 मार्च को तथा गाड़ी संख्या 09306 कामाख्या डॉ.अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस में 7 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in