providing-healthcare-to-a-sick-person-is-a-virtuous-work-maya-singh
providing-healthcare-to-a-sick-person-is-a-virtuous-work-maya-singh

बीमार व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा देना पुण्य का काम है: माया सिंह

ग्वालियर, 29 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार की आयुष्मान योजना गरीब व मध्यम वर्ग के लिए संजीवनी बन चुकी है। योजना का लाभ देने के लिए सिम्स हॉस्पीटल आगे आया है और गरीबों को योजना का लाभ देकर समाज व देश की सेवा कर रहा हैं। यह बात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री माया सिंह ने शुक्रवार को आयुष्मान योजना के अंतर्गत सिस्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा आपागंज में आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में कही। शिविर में अतिथियों के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व विधायक धनश्याम पिरौनिया व राजेश सोलंकी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथीयों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में डॉ. अनुराग सिंह सिकरवा, डॉ सुनील गुप्ता, डॉ नम्रता दंडोतिया, डॉ. शुभम गुप्ता, डॉ. अपर्णा त्रिवेदी, नेत्र सहायक युवराज सिंह व नर्स निशा द्वारा करीब पौने चार सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही पात्र मरीजों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से चेतन मंडलोई, कार्यक्रम संयोजिका रुकमणी जोशी, पाताल सिंह खटीक, राहुल राजपूत, दुर्गा कुशवाह, मोनू राणा, कैलाश राठौर, मोहन गर्ग, रियाज सिद्दकी, अन्नू भदौरिया, चिंटू तोमर, बॉबी गर्ग, जनवेद चैरसिया व अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी एनबी भार्गव सहित अन्य मौजूृद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in