provide-better-treatment-to-kovid-patients-principal-secretary-sukhvir-singh
provide-better-treatment-to-kovid-patients-principal-secretary-sukhvir-singh

कोविड मरीजों को मुहैया कराएं बेहतर उपचार : प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह

मेडिकल कॉलेज में गरीब मरीजों का नि:शुल्क होगा सिटी स्कैन शहडोल, 08 अप्रैल (हि.स.)। खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के प्रभारी सुखवीर सिंह ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियेा केा निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए तथा नागरिकों को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क लगाने तथा सेनेटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले गरीब परिवारों के मरीजों का नि:शुल्क सिटी स्कैन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी सचिव ने मेडिकल कालेज में आवश्यक दवाइयों के भण्डारण की समीक्षा करते हुए कहा कि यहां मरीजों के उपचार के लिए दवाइयों का उचित भण्डारण, ऑक्सीजन सिंलेण्डरों की समुचित व्यवस्था तथा मरीजों के समुचित बेडों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की रिपोर्टिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए एडवान्स में प्लानिंग करे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध स्टाफ की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि नये नर्सिंग एवं पेरामेडिकल स्टाफ को समुचित प्रशिक्षण मुहैया कराएं। उन्होंने होम आइसोलेशन व्यक्तियों के उपचार के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि, होम आइसोलेशन में उपचार लेने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की सतत मॉनिटरिंग की जाए तथा उन्हें समुचित दवाइयां एवं स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं। बैठक में प्रभारी कमिश्नर अमर सिंह बघेल ने संभाग में कोरोना संकमित मरीजों के उपचार एवं वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी दी। उन्हों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज शहडोल एवं शहडेाल जिले के अन्य चिकित्सक केन्द्रो में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है। मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए समुचित बेड्स, आक्सीजन सिलेण्डर एवं दवाईयां उपलब्ध है। उन्होने बताया कि शहडोल जिले में अधिसंख्य लोग मास्क का प्रयोग कर रहे है, मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी सचिव ने रिकार्ड पंजी दुरूस्त न होने पर नाराजगी व्यक्त कर लगाई कड़ी फटकार जिला कोविड प्रभारी सचिव सुखवीर सिंह ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में बनाएं गए कोविड-19 हेल्प सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने अवलोकन के दौरान संधारित रिकार्ड पंजी का अवलोकन करते हुए पाया कि होम आइसोलेशन के मरीजो से दूरभाष पर प्रतिदिन चर्चा नहीं की जा रही है तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी विधिवत नहीं ली जा रही है, इस पर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लगाई कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन के मरीजों से प्रतिदिन चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएं एवं उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ लगातार दूरभाष के माध्यम से अनुसरण किया जाएं एवं आवश्यकता के अनुसार उन्हें एम्बुलेंस आदि की सुविधाएं भी प्रदान किए जाए। वलोकन के दौरान प्रभारी सचिव ने मेडिकल किट आदि जिला कोविड सेंटर में उपलब्ध न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिला कोविड सेंटर में मेडिकल किट बनाकर रखा जाएं, जिसमें प्रिसक्रिप्शन के साथ-साथ शासन द्वारा निर्धारित दवाइयां भी रखें तथा आवश्यकता वाले मरीजो को तत्काल दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएं कि प्रतिदिन होम आइसोलेशन के मरीजो से अनिवार्य रूप से चर्चा की जाएं। प्रभारी सचिव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि डीन मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर सेम्पल टेस्टिंग आदि की इस प्रकार कराएं कि मेडिकल कॉलेज में तीनो जिलों के सेम्पल टेस्टिंग समय पर हो सकें और शासन से इस बात का पत्राचार किया जाएं कि अधिक सेम्पलिंग होने पर कहॉ-कहॉ सेम्पल टेस्टिंग करायी जाएं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in