protocol-funeral-of-corona-suspect-woman-in-the-field-itself
protocol-funeral-of-corona-suspect-woman-in-the-field-itself

कोरोना संदिग्ध महिला का खेत मे ही प्रोटोकॉल से किया अंतिम संस्कार

छिंदवाड़ा,03 अप्रैल(हिं. स.)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले के परासिया विकासखंड के ग्राम बीजागोरा का सूर्यवंशी परिवार भी कोरोना से ग्रसित है। परिवार की संदिग्ध पॉजीटिव बुजुर्ग महिला का निधन हो जाने से गांव के सभी लोग पशोपेश में थे। आखिर में शनिवार को परासिया नगर पालिका से टीम बुलाकर संदिग्ध कोरोना पॉजीटिव बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार प्रोटोकाल के तहत गांव के खेत मे किया गया। बीजागोरा पंचायत के सरपंच देवीलाल पाल ने बताया कि सूर्यवंशी परिवार की बुजुर्ग माताजी के नाती को कोरोना है। परिवार के अन्य सदस्यों को भी कोरोना है। हालाँकि माताजी की रिपोर्ट नही आई थी। लेकिन उनकी मौत होने से परासिया नगर पालिका से टीम बुलवाकर प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार खेत मे करवाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/संदीपसिंह चौहान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in