proposal-invited-for-maharana-pratap-shaurya-rajya-puraskar
proposal-invited-for-maharana-pratap-shaurya-rajya-puraskar

महाराणा प्रताप शौर्य राज्य पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

शाजापुर, 07 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा महाराणा प्रताप शौर्य राज्य पुरस्कार 2020 के प्रस्ताव 02 मार्च 2021 तक आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार 01 जनवरी 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक आवेदकों द्वारा किए गए उल्लेखनीय साहस और वीरतापूर्ण कार्य के लिए ही दिया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर शैली कनाश ने समस्त जिला अधिकारियों से कहा है कि महाराणा प्रताप शौर्य राज्य पुरस्कार के संबंध में उपयुक्त नामांकन हो तो प्रस्ताव तैयार कर 02 मार्च 2021 तक अनिवार्य रूप से कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करें। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जायेगा। पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी सामान्य प्रषासन विभाग की वेबसाईट www.gad.mp.gov.in/samman.htm पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in