proper-treatment-of-corona-infectives-and-regular-interaction-with-home-isolates-patients-secretary-in-charge
proper-treatment-of-corona-infectives-and-regular-interaction-with-home-isolates-patients-secretary-in-charge

कोरोना संक्रमितों के समुचित इलाज एवं होम आइसोलेट मरीजों से नियमित बातचीत करें: प्रभारी सचिव

कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित इलाज एवं होम आइशोलेट मरीजों से नियमित बातचीत करें अनूपपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के समुचित व्यावस्था करने,संक्रमितों को समुचित इलाज और होम आइसोलेट मरीजों से दूरभाष पर बात कर उन्हें चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश गुरूवार की शाम प्रमुख सचिव खनिज एवं जिले के कोरोना प्रभारी सुखवीर सिंह ने जिला चिकित्सालय में आयोजित समीक्षा बैंठक में दिए। बैठक में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय समेत विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी सचिव ने संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की दशा में उनको भर्ती करने के लिए जिला चिकित्सालय में पहले से पर्याप्त संख्या में बिस्तरों की व्यवस्था करने, गंभीर मरीजों को शहडोल ले जाने के लिए हमेशा एम्बुलेंस भी तैयार रखने के निर्देश दिए। पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन बिस्तर समेत बगैर ऑक्सीजन के बिस्तरों की व्यवस्था रखने,आईसीयू में भी बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाने, लोगों में मास्क का प्रचलन बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात भी कही। कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों से अवगत कराया। इस दौरान प्रमुख सचिव कोविड कमांड सेंटर भी गए, जहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि रोजाना होम आइसोलेट मरीजों से बात कर उनका हाल जानें और जिन्हें चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता है, उन्हें वह सहायता उपलब्ध करायें। जिन मरीजों के मोबाइल नम्बर गलत प्राप्त हुए हैं, उन्हें ठीक करायें। प्रमुख सचिव ने फीवर क्लीनिक एवं कोविड टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कर्मचारियों से गतिविधियों की जानकारी ली। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in