problem-in-vaccination-portal-ujjain39s-youth-had-to-go-to-indore
problem-in-vaccination-portal-ujjain39s-youth-had-to-go-to-indore

वेक्सीनेशन पोर्टल में समस्या, उज्जैन के युवक को जाना पड़ा इंदौर

10/05/2021 उज्जैन,10 मई(हि.स.)। 18+ को कोरोनारोधी टीकाकरण के पहले दिन उज्जैन में टीका लगवाने के लिए महू का एक युवक आया था। उसका कहना था कि पोर्टल पर पंजीयन करने के बाद जो एसएमस आया,उसमें उज्जैन का केंद्र दिया गया था,अत: यहां आकर टीका लगवा लिया। अब उज्जैन के युवक को एसएमएस आया है कि वह इंदौर में जाकर टीका लगवाए। महेश नामदेव नामक उक्त युवक इंदौर के टिगरिया बादशाह के नीलाकाश स्कूल में जाकर टीका लगवाकर आया। चर्चा के दौरान उसका कहना था कि वह इंदौर मेें संबंधित केंद्र पर गया। वहां प्रभारी डॉ.आर एन मिश्रा ने कहा कि यह विसंगति पोर्टल पर तकनीकी समस्या के कारण हो रही है। उन्होंने युवक को सहयोग किया और टीका भी लगाया। हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in