prepare-beneficiary-oriented-projects-for-farmers-agriculture-minister-patel
prepare-beneficiary-oriented-projects-for-farmers-agriculture-minister-patel

किसानों के लिये हितग्राही मूलक प्रोजेक्ट तैयार करें : कृषि मंत्री पटेल

चना, मसूर एवं सरसों के केन्द्रों की बढ़ाई संख्या भोपाल, 19 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने विभाग के प्रमुख सचिव अजीत केसरी को हितग्राही मूलक प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इससे किसानों को अधिकतम लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित हो सकेगा। कृषि मंत्री पटेल शुक्रवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पहली बार चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन गेहूँ के साथ किया जा रहा है। किसानों की सुविधा के लिये चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिये खरीदी केन्द्रों की संख्या 906 से बढ़ाकर 1085 कर दी गई है। मंत्री पटेल ने अधिकारियों को भू-जल स्तर में गिरावट के मद्देनजर भूमि संरक्षण कार्यों के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in