preparations-for-body-elections-continue-nodal-officer-appointed-for-arrangements
preparations-for-body-elections-continue-nodal-officer-appointed-for-arrangements

निकाय चुनाव की तैयारियां जारी, व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले में नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के प्रस्तावित आम निर्वाचन की तैयारियां जारी हैं। इस कड़ी में निकाय चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां समय-सीमा में और सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। नोडल अधिकारियों के सहयोग के लिये सहायक नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) टीएन सिंह ने शनिवार को बताया कि प्रस्तावित नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2021 के लिये मतदान केन्द्र व्यवस्था एवं प्रोटोकॉल से संबंधित कार्य के लिये नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल को मतदान सामग्री वितरण व वापसी से संबंधित समस्त कार्य सौंपे गए हैं। जिसमें स्ट्रांग रूम, मतगणना की व्यवस्थाएँ सहित सामग्री वितरण व वापसी स्थल पर बैरीकेटिंग इत्यादि व्यवस्थायें शामिल हैं। ईव्हीएम व डीएमएम रेण्डमाइजेशन एवं मत पत्र मुद्रण का उत्तरदायित्व अपर कलेक्टर आशीष तिवारी को सौंपा गया है। मतदाता जागरूकता अभियान, परिवहन, वाहन व्यवस्था, रूट चार्ट का निर्धारण, कानून व्यवस्था, सेक्टर ऑफीसर व सेक्टर मजिस्ट्रेट, क्रिटिकल मतदान केन्द्र व वल्नरेबिल्टी मैपिंग और आदर्श आचरण संहिता व सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पालन संबंधी कार्यों के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी अपर जिला दण्डाधिकारी रिंकेश वैश्य को दी गई है। संयुक्त कलेक्टर पुष्पा पुषाम को मतदान व मतगणना दलों का प्रशिक्षण, संयुक्त कलेक्टर प्रदीप तोमर को मतदान दल एवं मतगणना दलों का गठन, जीडीए सीईओ केके सिंह गौर को निर्वाचन कर्तव्य मत पत्र (डाक मत पत्र), संयुक्त कलेक्टर विनोद भार्गव को मतदान व मतगणना सामग्री की थैली तैयार करने, सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा को प्रेक्षक व्यवस्था, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा योगेन्द्र कुमार सक्सेना को निर्वाचन व्यय, सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा को कोविड गाइडलाइन एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था, सहायक संचालक योजना एवं सांख्यिकी डॉ. अचला गच्छ को मतदाता सूचियों की चिन्हित प्रति तैयार करना व मतगणना टेबूलेशन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तृप्ति निगम और जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक आशीष जैन को आईटी व कम्प्यूटर एप्लीकेशन और ऑनलाइन नोमिनेशन, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी आरके गुप्ता व कार्यपालन यंत्री ईएण्डएम डीपी साहू को स्ट्रांग रूम, मतगणना व सामग्री वितरण व वापसी स्थल पर बैरीकेटिंग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास राजीव सिंह को शिकायत व दिव्यांग मतदाता, डिप्टी कलेक्टर डॉ. मोहम्मद यूनुस कुर्रेशी को कम्युनिकेशन प्लान एवं वीडियो व फोटोग्राफी, जिला आपूर्ति नियंत्रकचन्द्रभान सिंह जादौन को पीओएल व भोजन व्यवस्था, संयुक्त कलेक्टर एचबी शर्मा को जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना व मानदेय वितरण तथा अपर संचालक जनसंपर्क जीएस मौर्य को एमसीएमसी कमेटी एवं मीडिया से संबंधित कार्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन सभी नोडल अधिकारियों के सहयोग के लिये पर्याप्त संख्या में सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। प्रस्तावित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021 के लिये मतदान केन्द्र व्यवस्था, प्रोटोकॉल, मतदान सामग्री वितरण व वापसी से संबंधित समस्त कार्य एवं मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल को सौंपी गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा, भितरवार, घाटीगाँव एवं ग्वालियर ग्रामीण को अपने-अपने अनुविभाग में मतदान सामग्री वितरण व वापसी स्थल पर बैरीकेटिंग, स्ट्राँग रूम एवं मतगणना से संबंधित व्यवस्थायें मुकम्मल करने के लिये नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in