preparation-to-increase-prices-of-lands-by-creating-new-guide-line-congress-demands-immediate-ban
preparation-to-increase-prices-of-lands-by-creating-new-guide-line-congress-demands-immediate-ban

नई गाईड लाइन बनाकर जमीनों के दाम बढ़ाने की तैयारी, कांग्रेस ने की तत्काल रोक लगाने की मांग

भोपाल, 30 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता एवं पूर्व महापौर विभा पटेल ने जमीनों के दाम बढ़ाये जाने को लेकर बनायी जा रही नई गाईड लाईन के तहत राज्य सरकार द्वारा जनता पर बोझ डालने की नई योजना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जहां सरकार ने प्रॉपर्टी की नई कलेक्टर गाइडलाइन के लिए काम शुरू कर दिया है, सर्वे की बात कही गई है, उससे जनता की जेब पर सीधे-सीधे बोझ डालने की नई योजना बनायी जा रही है। विभा पटेल ने शनिवार को एक बयान जारी कर समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर कहा कि जहां बावडिय़ा कला में मकानों की रजिस्ट्रियां 88 फीसदी अधिक दाम पर हायर रेट पर की गईं, वहीं करोंद क्षेत्र में प्लाट की रजिस्ट्रियां भी बड़े हुए दामों पर हुई हैं, ऐसे में मकान और प्लाट के दामों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। एयरोसिटी, बावडिय़ा कला, विशनखेड़ी, बड़वाई स्थित प्रोजेक्ट संचालित हो रहे हैं यहां भी हायर रेट की रजिस्ट्रयों को आधार बनाकर पर 2000 से 3000 रुपये वर्गमीटर के हिसाब से दाम बढ़ाये जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण जहां लोगों के रोजगार छिन गये हैं, लोग अभी तक उससे उबर नहीं पाये हैं। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, महंगाई चरम पर है। रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं दिन प्रतिदिन महंगी होती जा रही हैं। वहीं कलेक्टर गाईडलाईन की आड़ में जमीनों के दाम बढ़ाये जाने और चुपके से संपत्ति कर बढ़ाने जाने की राज्य सरकार तैयारी कर रही है जो जनता पर भारी भरकम आर्थिक बोझ डालने की शासन की गलत नीति है। राज्य सरकार द्वारा नई कलेक्टर गाईड लाईन के फैसले को संज्ञान में लेकर उस पर त्वरित रोक लगायी जाना चाहिए, ताकि संकट के समय लोगों पर और अधिक आर्थिक बोझ न पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in