prayer-will-be-destroyed-for-the-destruction-of-corona-year-pratipada-festival-will-also-be-celebrated
prayer-will-be-destroyed-for-the-destruction-of-corona-year-pratipada-festival-will-also-be-celebrated

कोरोना के नाश की होगी प्रार्थना, वर्ष प्रतिपदा उत्सव भी मनेगा

गुना, 12 अप्रैल (हि.स.) । माँ शक्ति की विशेष आराधना का पर्व नवदुर्गा महोत्सव कल 13 अप्रैल से शुरु हो रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी पर्व पर कोरोना की काली छाया देखने को मिल रही है। इस बार भी देवी स्थलों पर मेलों का आयोजन नहीं किया जाएगा। घर-घर में मां दुर्गा की घट स्थापना होगी और इसके बाद नौ दिन तक श्रद्धालु माँ शक्ति की आराधना में डूबे रहेंगे। इसके साथ ही कल से ही शुरु हो रहे वर्ष प्रतिपदा और गुड़ी पड़वा के पर्व भी घर में ही मनाने का आग्रह प्रशासन ने किया है। पर्व के दौरान श्रद्धालु कोरोना से नाश की प्रार्थना माँ शक्ति से करेंगे। नहीं होगा मेलों का आयोजन नवदुर्गा महोत्सव में शहर के नजदीर स्थित देवी स्थलों माँ निहाल देवी एवं माँ बीस भुजा देवी पर इस साल भी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। श्रद्धालुओं से यहां कम संख्या में दर्शनार्थ पहुंचने का आग्रह किया जा रहा है। जिससे भीड़ एकत्रित न हो। दर्शन के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ ही मास्क पहनना भी जरुरी होगा। गौरतलब है कि नवदुर्गा महोत्सव में इन दोनों स्थानों पर नौ दिन तक मेला का आयोजन होता है, वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी दर्शकों के लिए पहुँचते है। इसके साथ ही नौ दिन तक जिले भर में जहां धार्मिक आयोजन होते रहे है तो देवी स्थलों पर भी श्रद्धालु पहुँचते रहे है। इस बार भी कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाएगा। गुड़ी बांधकर लिया जाएगा संकल्प गुड़़ी पड़वा का पर्व कल महाराष्ट्रीय समाज द्वारा श्रद्धा के साथ भक्तिभाव से मनाया जाएगा।इस दौरान घर-घर में गुड़ी बांधकर संकल्प लिया जाएगा। इसके साथ ही वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर घरों में भगवा ध्वज लहराने के साथ ही पूजन अर्चन किया जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय संस्कृति का नववर्ष वर्ष प्रतिपदा से ही शुरु होता है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in