prayas-is-an-initiative-to-provide-relief-to-the-elderly-and-small-shopkeepers-from-the-heat-distributing-cold-water-bottles
prayas-is-an-initiative-to-provide-relief-to-the-elderly-and-small-shopkeepers-from-the-heat-distributing-cold-water-bottles

प्रयास एक पहल संस्था बुजुर्ग और छोटे दुकानदारों को गर्मी से राहत देने बांट रही ठंडे पानी की बाटलें

अशोकनगर,06 अप्रैल(हि.स.)। जिले में सामाजिक कार्यों में अग्रणी युवाओं की संस्था प्रयास एक पहल बदलाव की सामाजिक सरोकार रखते हुए अपने अभिनव अभियान चला रही है। इसी कड़ी में कोरोना महामारी और बड़ती गर्मी के बीच संस्था ने सडक़ों पर सब्जी, मटके आदि की दुकान लगाने वाले छोटे तबके के बुजुर्ग महिला-पुरुष दुकानदारों को राहत पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। यह युवाओं की संस्था प्रयास एक पहल बदलाव की द्वारा छोटे तबके के सडक़ पर बैठने वाले बुजुर्ग महिला-पुरुष दुकानदारों के लिए शीतल जल के लिए बाटलें वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। संस्था की अध्यक्ष छाया वैस ने मंगलवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि उनकी संस्था सडक़ पर बैठ कर छोटी दुकान चलाने वाले बुजुर्गोँ को गर्मी से राहत देने के लिए ठंडे पानी की बाटलें उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि इस के पश्चात संस्था द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर ठंडे पानी की प्याऊ शुरू करने का प्रयास है। उनका कहना था कि इस तरह के सामाजिक कार्य संस्था के युवा आपसी आर्थिक सहयोग के माध्यम से कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र ताम्रकार/मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in