power-workers39-federation-wrote-a-letter-to-the-chief-minister-for-vaccination
power-workers39-federation-wrote-a-letter-to-the-chief-minister-for-vaccination

टीकाकरण के लिए बिजली कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रतलाम, 16 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ ने कोरोना काल के मद्देनजर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानकर तुरंत वैक्सीन लगाने का आग्रह किया है। महासंघ के संरक्षक एवं भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, संयुक्त मंत्री लोकेश कटारिया एवं प्रांतीय सचिव मोहनलाल जादव ने संयुक्त बयान में कहा कि बिजली विभाग में कार्यरत अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारी पॉजिटिव मिल रहे हैं। वर्तमान में भोपाल में 200 बिजलीकर्मी संक्रमित हुए हैं। ऐसी स्थिति में बिजली विभाग का कार्य प्रभावित हो सकता है। क्योंकि, विद्युत विभाग का कर्मचारी आवश्यक सेवा के अंतर्गत आता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह कर्मचारी प्रभावित हुए तो राज्य में विद्युत व्यवस्था बिगड़ सकती हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को बिजली विभाग के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानकर तुरंत वैक्सीन लगाने का आदेश जारी करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in