police-raided-bakery-and-rescued-12-minor-labor-hostages
police-raided-bakery-and-rescued-12-minor-labor-hostages

पुलिस ने बेकरी में छापा मारकर 12 नाबालिग मजदूर बंधकों को छुड़ाया

जबलपुर,17,फरवरी (हि.स.)| गोराबाजार थानांतर्गत बाजार में बुधवार को पुलिस टीम ने एक बेकरी पर छापा मार कर काम में जुटे 12 नाबालिग बच्चों को छुड़ाया। बेकरी संचालक के द्वारा बच्चों को बंधक बनाकर 24 घंटे काम कराया जाता था। पुलिस ने मामले में बेकरी संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | थाना प्रभारी गोराबाजार सहदेवराम साहू ने बताया कि गोराबाजार में द ओवन क्लासिक बेकरी के संचालक तुषार गोकलानी द्वारा लगभग एक साल से 12 नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा था। दिन रात काम में जुटे बच्चों के बारे में बुधवार को गोराबाजार पुलिस को जानकारी मिली, जिसपर पुलिस की टीम ने दोपहर तीन बजे लगभग बेकरी की घेराबंदी कर दबिश दी। बेकरी में 12 नाबालिग बच्चे अस्त-व्यस्त हालत में मिले ,पुलिस ने इन सभी बच्चों को बेकरी से बाहर निकालकर पूछताछ किया जिसमे सभी बच्चे नाबालिग थे बच्चों ने बताया कि उनसे 24 घंटे काम करवाया जाता है , बच्चों के परिजनों को सूचना देकर थाना बुलाया | इनमें कुछ बच्चे शहर के बाहर के रहने वाले है, जिन्हें यहां पर काम पर रखा गया था, यहीं पर वे रहते थे। पुलिस अधिकारियों ने मामले में श्रम विभाग के अधिकारियों को भी सूचना देकर बुलवाया। पुलिस ने मामले में बेकरी संचालक तुषार गोकलानी के खिलाफ बाल श्रम कानून के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है | हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in