police-raid-at-the-residence-of-the-couple-accused-in-the-case-of-fake-notes
police-raid-at-the-residence-of-the-couple-accused-in-the-case-of-fake-notes

नकली नोट के मामले में आरोपित दंपत्ति के निवास पर पुलिस की दबिश

नकली नोट सहित 41 लाख से अधिक की सामग्री जब्त रतलाम, 19 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने कसारा बाजार स्थित राहुल कसारा के निवास पर शुक्रवार को दबिश देकर हजारों के नकली नोट तथा लाखों रुपये के सोने-चांदी व नकली नोट बनाने की सामग्री जब्त की है। आरोपित अभी भुज गुजरात पुलिस के कस्टडी में ही है। यहां आने के बाद और जानकारी आरोपियों से मिलेगी। उसी आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शुक्रवार दोपहर में पुलिस कंट्रोलरूम में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस संबंध में पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों की टीम गठित की गई है, जो मामले की विस्तृत जांच करेगी। उन्होंने बताया कि सौशल मीडिया पर उन्हें खबर मिली थी कि भूज गुजरात में कसारा बाजार निवासी राहुल पिता कृष्णगोपाल कसारा व उसकी पत्नी मेघा पति राहुल कसारा को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। इसी आधार पर 18 मार्च को ही मुखबिर की सूचना के बाद गठित टीम द्वारा कसारा बाजार स्थित राहुल कसेरा के घर पर दबिश दी गई। एसपी ने बताया कि परिजनों द्वारा बताए अनुसार घर के दूसरी मंजिल के कमरा जिसमें राहुल कसेरा व मेघा कसेरा दोनों रहते थे, उक्त कमरे की अंदर तलाशी लेते समय टेबल पर एचपी के प्रिंटर के उपर एचपी कंपनी का लेपटाप रखा पाया, जिसमें चार जीपी की एचपी की पेनड्राईव लगी थी, लेपटाप को उठा कर चेक करते उसके नीचे दो हजार रुपये के कुल 14 नोट व पांच सौ रुपये के 10 नोट जिन पर एक जैसे सीरियल थे, इस प्रकार कुल 33000 रुपये के नकली नोट, पांच सौ रुपये के दो पुराने नोट के साथ कूट रचित नोटों को तैयार करने की सामग्री लेपटाप, पेनड्राईव, कलर/ब्लैक काट्रेज व सोने-चांदी के गहने भी जप्त किए गए। दंपत्ति के विरूद्ध थाना माणकचौक में 489ए,489सी, 489डी भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, साथ ही राहुल कसेरा का मकान व संत नगर स्थित गौदाम को सील किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जप्त सामग्री में दो हजार 14, पांच सौ के 10 कुल 3300 रुपये के नकली नोट, 500-500 के दो पुराने नोट, नोट गिनने की मशीन, सोने के गहने 920 ग्राम व चांदी के गहने 1 किलो 500 ग्राम सहित अन्य सामग्री 41 लाख 24 हजार 200 रुपये की जप्त की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी के पास जो संवाददाता पत्र लिा है उसकी भी जांच की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in