police-had-to-help-people-to-wear-masks-also-cut-the-challan
police-had-to-help-people-to-wear-masks-also-cut-the-challan

लोगों को मास्क पहनाने में लेना पड़ी पुलिस की मदद, चालान भी काटे

गुना, 25 फरवरी (हि.स.)। देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रममण के मामलों को लेकर जिले में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है। हाल ही में हुई जिला संकट समूह की बैठक में लिए गए निर्णयों पर अमल करने के लिए नगर पालिका का अमला गुरुवार को सडक़ों पर उतरा। हालांकि नियमों का पालन, खासकर लोगों को मास्क पहनाने के लिए अमले को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। बज्र वाहन के साथ भारी पुलिस बल कीू मौजूदगी में अमले ने जहां लोगों को मास्क पहनने मजबूूर किया तो इस दौरान चालानी कार्रवाई भी की। यहीं कारण रहा कि लंबे समय बाद गुरुवार को ज्यादातर लोग मुँह पर मास्क पहने देखने को मिले। सीएमओ तेज सिंह यादव ने बताया कि मास्क अनिवार्य का यह अभियान लगातार चलाना जाएगा और इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर जागरुकता जगाने के साथ चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। हनुमान चौराहे और जयस्तम्भ पर हुई कार्रवाई आज शहर के दो प्रमुख स्थानों हनुमान चौराहे एवं जयस्तम्भ चौराहे पर कार्रवाई की गई। इसके लिए सीएमओ तेज सिंह यादव के नेतृत्व में नपा का अमला मैदान में उतरा। इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों पर नजर रखी गई। इस दौरान जो लोग मास्क पहने नहीं दिखे। उनका 100 रुपए का चालान काटा गया। विवाद हुआ तो बुलाई पुलिस नपा का अमला मास्क नहीं पहनने के चलते लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहा था। इसके चलते दो-तीन लोगों से विवाद की स्थिति बनी तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद भारी पुलिस भल मौके पर तैनात रहा और इसके बाद नपा ने अपनी कार्रवाई शुरु की। पुलिस की मदद से वाहन चालकों को रोका गया और उनसे मास्क पहनने को कहा गया। इस दौरान लोगों के पकड़-पकड़ के चालान काटे गए। सुबह के समय कार्रवाई इतनी सख्ती से की गई कि लोग कार्रवाई से बचने के लिए रास्ता बदलकर निकले या फिर अमले को देखकर रुमाल या अन्य कपड़े से मुँह बांध लिया। कोरोना को लेकर जहां हनुमान चौराहे और जयस्तम्भ चौराहे पर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है तो टोल नाके पर भी जांच हो रही है। टोल नाके पर जांच का कारण दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की जानकारी रखी है। खासकर महाराष्ट्र से आने-जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी रखी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in