police-complaint-in-case-of-artificial-packing-of-cotton-seeds
police-complaint-in-case-of-artificial-packing-of-cotton-seeds

कपास बीज की बनावटी पैकिंग के मामले में पुलिस को शिकायत

रतलाम,11 जून (हि.स.)। करमदी रोड पर आरोपियों द्वारा नकली एवं बनावटी कपास बीज का विक्रय बिना वैधानिक अनुज्ञप्ति के करना, कपास बीज की बनावटी पैकिंग, लेेवलिंग, बीज पैकेट पर भ्रामक विवरण/जानकारी अंकित करना, पैकेट पर गलत लेवल जानकारी प्रिंट करना आदि कार्य किया गया है। माणकचौक थाना पुलिस ने कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ब्रजमोहन सोलंकी की रिपोर्ट पर मौके से कपास के बीज कुल 14 बेग जिसकी कीमत 4 लाख 20 हजार रुपये बताया गया जप्त किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी भोगीलाल पुत्र पुंजालाल पटेल निवासी थूरावास थाना बडाली जिला साबरकांठा गुजरात, नंदिश पुत्र अनिल निवासी पिचोर थाना बडाली जिला साबरकांठा गुजरात के खिलाफ धारा आवश्यक वस्तु अधि.1955 की धारा 3/7 बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा-3 व 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। हिंदूस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in