police-captain-reviewed-the-arrangements-in-the-border-area-gave-instructions-to-increase-the-force
police-captain-reviewed-the-arrangements-in-the-border-area-gave-instructions-to-increase-the-force

पुलिस कप्तान ने सीमा क्षेत्र मेंं व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बल बढ़ाने दिए निर्देश

अनूपपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य के भीतरी सीमा पर छग सरकार द्वारा बनाए गए पुलिस चौकी और स्वास्थ्य जांच केन्द्र के बाद अब मप्र-छग की सीमा पर अनूपपुर पुलिस ने चौकी बनाते हुए बेरिकेटिंग कर दिया है। पुलिस अमला के साथ अब स्वास्थ्य विभाग की भी टीम थर्मल स्क्रैनिंग जांच के लिए स्थापित की गई है। जहां आवाजाही करने वाले यात्रियों की रोजाना जानकारी के साथ स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी अपडेट की जा रही है। जिले के नगरीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल तक लगाए गए लॉकडाउन में रविवार को सुबह पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी निरीक्षण में रामनगर थाना क्षेत्र के राजनगर स्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पहुंचे। जहां बनाए गए पुलिस चौकी का जायजा लेते हुए बेरिकेटिंग को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान में एक बल की तैनाती पर तीन और बलों को तैनात निर्देशित किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अमला सहित राजनगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। तीन कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी राजनगर से मनेंद्रगढ़ की ओर जाने वाले सीमावर्ती क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा प्रारंभ की गई जांच चौकी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुलिस बल तथा पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिनके द्वारा आने जाने वाले राहगीरों के स्वास्थ्य जांच के साथ ही नाम पता एवं अन्य विवरण दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का निरीक्षण करते हुए बिना मास्क तथा अकारण घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई किए जाने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in