police-beat-up-rickshaw-driver-for-not-wearing-mask-commission-asks-for-report
police-beat-up-rickshaw-driver-for-not-wearing-mask-commission-asks-for-report

मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने रिक्शा चालक को पीटा, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल, 07 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने इंदौर शहर में पुलिस द्वारा मास्क नहीं लगाने पर एक रिक्शा चालक की उसके बेटे के सामने पिटाई पर संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार इंदौर शहर के परदेशीपुरा इलाके में मंगलवार को मास्क नहीं लगाने की बात पर दो पुलिस जवानों ने ऑटो रिक्शा चालक कृष्णकांत को रोका और कार्रवाई की, तो विवाद हो गया। जवानों ने उसे घेरकर सड़क पर पटका और बेरहमी से पीट दिया। इस दौरान उसका 11 साल का बेटा अपने पिता को छोड़ देने के लिये गिड़गिड़ाता रहा। फिर भी दोनों जवान नहीं माने। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों जवानों को सस्पेंड कर एसपी ऑफिस इन्दौर में अटैच कर दिया है। वहीं, सीएसपी परदेशीपुरा को मामले की जांच सौंपी है। इन्दौर पुलिस के मुताबिक, कृष्णकांत स्मैक का नशा करता है। उसके खिलाफ अपने ही परिवार के लोगों पर चाकू से हमला करने के दो केस हैं। कृष्णकांत को धारा 110 के तहत कार्रवाई कर छोड़ दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in