police-also-reached-niece-of-corona-patient-attached-niece-lathi-ti-and-constable-line
police-also-reached-niece-of-corona-patient-attached-niece-lathi-ti-and-constable-line

कोरोना मरीज के घर पहुंची पुलिस ने भी परिजनों पर भांजी लाठी, टीआई और आरक्षक लाइन अटैच

खंडवा, 11 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बार फिर पुलिस की बर्बर चेहरा सामने आया है। यहां जिले के बंजारी गांव में कोरोना मरीज को लेने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे चार पुलिस वालों ने विवाद के बाद मरीज के परिजनों पर जमकर लाठी भांजी। संक्रमित मरीज सहित परिजनों पर केस दर्ज किया गया है, वहीं पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश है पूरे मामला सामने आने के बाद कार्रवाई भी हुई है। छैगांवमाखन टीआई और आरक्षक लाइन अटैच कर दिए गए हैं, बंजारी गांव में ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करने के कारण कार्रवाई करते हुए, एसपी ने टीआई गणपत कनेल सहित आरक्षक को हटा दिया है। दरअसल चार दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त परिवार में युवक का सैंपल लेने आई थी। रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक को लेने के लिए घर पहुंची। परिजन ने कहा- बेटा घर पर रहकर ही स्वस्थ हो जाएगा। क्योंकि संक्रमित युवक की मां खुद आशा कार्यकर्ता है। इसी बात पर स्वास्थ्यकर्मियों व परिजन के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढऩे पर स्वास्थ्य टीम ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस का भी परिवार से विवाद होने लगा जिसके बाद पुलिस ने संक्रमित युवक और उसके माता-पिता व बहन को घर से निकाला और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने परिजन के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस की कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने छैगांवमाखन थाने का घेराव किया, जिसके बाद एसपी ने टीआई गणपतलाल कनेल और आरक्षक को लाइन अटैच किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in