police-accuse-women-of-assault-commission-asks-for-report
police-accuse-women-of-assault-commission-asks-for-report

पुलिस पर महिलाओं से मारपीट का आरोप, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल, 08 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने राजधानी भोपाल के काजी कैंप में पुलिस द्वारा महिलाओं से मारपीट के आरोपों पर संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने पुलिस उप महानिरीक्षक, भोपाल से चार सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। मानव अधिकार आयोग द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल शहर के काजी कैम्प में बीते शनिवार की रात को नाईट कर्फ्यू में चाय की दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस पर दुकान संचालक और उसके बेटों ने हमला कर दिया था, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। इसके बाद आरोपी के परिवार का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट करने और तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में भोपाल शहर के स्थानीय विधायक ने सीएम से कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाये और दोषी पुलिसकर्मीयों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। साथ ही इस मामले में चाय दुकानदार और उसके बेटों के अलावा महिलाओं के खिलाफ दर्ज किये गये केस को तत्काल वापस लिया जाये। स्थानीय विधायक ने कहा है कि पूरी घटना चाय की दुकान में लगे हुये सीसीटीव्ही कैमरे में कैद है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in