Poisonous alcohol scandal: Special investigation team reached Morena, took feedback of incident
Poisonous alcohol scandal: Special investigation team reached Morena, took feedback of incident

जहरीली शराब कांड: विशेष जांच दल पहुंचा मुरैना, लिया घटना का फीडबैक

मुरैना, 14 जनवरी (हि.स.)। मुरैना में जहरीली शराब पीने से गुरुवार दोपहर तक मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। इस मामले की जांच के लिए राज्य शासन द्वारा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। यह दल गुरुवार को मुरैना पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। विशेष जांच दल में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा, भोपाल पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सांई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक मिथलेश शुक्ला शामिल हैं। उन्होंने गुरुवार सुबह जौरा विकासखंड के ग्राम छैरा, मानपुर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने ग्राम छैरा, मानपुर में पहुंचकर पीडि़त परिवारों से बातचीत की और उनसे जहरीली शराब मामले में जानकारी ली। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अवैध शराब के विक्रय के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार बातचीत कर साक्ष्य जुटाए। इस अवसर पर चंबल ग्वालियर कमिश्नर आशीष सक्सेना, आईजी मनोज शर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in