pledge-to-obey-traffic-rules-administered-to-children-in-anuppur-jaithari-school
pledge-to-obey-traffic-rules-administered-to-children-in-anuppur-jaithari-school

अनूपपुर, जैतहरी के स्कूल में बच्चों को दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ

अनूपपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता अभियान जैतहरी एवं अनूपपुर में शुक्रवार को चलाया गया। जैतहरी और पुलिस तथा यातायात अनूपपुर ने सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी में थाना प्रभारी जैतहरी केके त्रिपाठी और यातायात प्रभारी अनूपपुर अमित विश्वकर्मा द्वारा विद्यालय के छात्रों को यातायात संबंधी जानकारी दी और उनके नियमों को सही ढग़ से पालन करने की शपथ दिलाई। साथ ही अपने आसपास के लोगों को यातायात संबंधी नियमों के लिए जागरूक करने की सलाह भी दी गई। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में यातायात प्रभारी अनूपपुर अमित विश्वकर्मा ने स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों के पालन न करने से क्या हानियां और दुर्घटनाएं की जानकारी दी और नियम को पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान जैतहरी में विद्यालय के प्राचार्य,मनोज सोनी,मथुरा प्रसाद द्विवेदी,प्रेम प्रकाश मिश्रा, लक्ष्मण शुक्ला सहित जैतहरी थाना व यातायात अनूपपुर बल सहित अन्य लोग मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in