plane-slipped-during-landing-major-accident-averted
plane-slipped-during-landing-major-accident-averted

लैंडिंग के दौरान हवाई पट्टी में फिसला विमान, बड़ा हादसा टला

विमान फिसल कर मैदान में पहुंचा, प्लेन में मौजूद थे दो प्रशिक्षु पायलट रीवा, 14 फरवरी (हि.स.)। जिले के चोरहटा हवाई पट्टी में लैंडिंग के दौरान एक विमान फिसल कर मैदान में पहुंच गया। घटना शनिवार दोपहर की है, लेकिन रविवार को इसका खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान प्लेन में दो प्रशिक्षु पायलट मौजूद थे, लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्लेन को वहां से हटा दिया गया है। वहीं कंपनी पूरे घटनाक्रम पर पर्दा डाल रही है। बता दें कि हवाई जहाज रनवे से फिसलने के बाद कै्रश भी हो सकता था। बताया जा रहा कि चोरहटा हवाई पट्टी में फॉकन कंपनी ने पायलट प्रशिक्षण केंद खोला है। वर्तमान में कंपनी के सात हवाई जहाजों से पायलटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा। शनिवार को प्रशिक्षु पायलट ने दो सीटर प्लेन व्हीटीपीटीएच से दोपहर में उड़ान भरी। लैंडिंग के दौरान पायलट विमान की स्पीड को नियंत्रित करने में असफल रहे। परिणाम स्वरूप विमान रन-वे से फिसल कर बाहर मैदान में चला गया। इसकी खबर लगते ही मौके पर प्रशिक्षण दल के अधिकारी पहुंचे। घटना में यह दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं। इसको लेकर कंपनी के प्रबंधक वात्सल्य रस्तोगी ने बचते रहे। जनवरी से प्रांरभ हुआ है प्रशिक्षण लोक निर्माण विभाग ने हवाई पट्टी का उन्नयन पूरा होने के बाद फॉकन कंपनी को दे दिया है। इसमें कंपनी जनवरी से पायलटों को प्रशिक्षण दे रही है। रोजाना इनके विमान उड़ान भरते हैं। बताया जा रहा कि लगभग दो दर्जन पायलटों को कंपनी प्रशिक्षण दे रही है। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in