photo-click-of-throwing-dirt-at-night-challan-is-cut-as-soon-as-the-shop-opens
photo-click-of-throwing-dirt-at-night-challan-is-cut-as-soon-as-the-shop-opens

रात में गंदगी फेंकते का फोटो क्लिक, सुबह दुकान खुलते ही कट जाता है चालान

रात में गंदगी फेंकते का फोटो क्लिक, सुबह दुकान खुलते ही कट जाता है चालान गुना 22 फरवरी (हि.स.) । शहर की स्वच्छता पर गदंगी का दाग अब शिक्षित और बड़े कारोबारी ही लगाते नजर आ रहे हैं। लेकिन नपा की टीम अब ऐसे लोगों को सबक सिखा रही है। इसके लिए टीम ने इन कारोबारियों को दुकान का शटर गिराते समय सड़क पर कचरा फेंकते हुए मोबाइल में फोटो कैद कर लिया। 12 दुकानदार और व्यापारियों को फोटो दिखाकर 10500 रुपये का चालान किया है। नपा की मानें, तो हर रोज शहर के बाजार में एक टन से अधिक कचरा व्यापारी अपनी दुकानें के बाहर शटर गिराते समय फेंकते हैं। 9 दिन से चार टीमें इन व्यापारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के लिए दुकानों पर जा रही हैं। उसके बाद भी शहर की स्वच्छता को लेकर बात करने वाले दुकानदार गदंगी का ग्रहण लगाते नजर आ रहे हैं। नपा प्रशासन की टीम ने बीती रात ताटके मार्केट में अप्सरा साड़ी, राजश्री एंपोरियम और तनेजा स्टोर की दुकानों के बाहर कचरा फेंकते हुए मोबाइल में कैद कर लिया। उधर, बापू बाजार में कल्पना ड्रेसेज की दुकान के बाहर भी कचरा डालते नपा की टीम ने पकड़ लिया। इन दुकानदारों के पास सोमवार की शाम अपना मोबाइल लेकर टीमें पहुंची। टीम के कर्मचारियों ने फोटो दिखाने के बाद 500-500 रुपये का जुर्माना कर चालान काटा। टीम ने इन दुकानदारों से कहा कि अगर आप जैसे पढ़े लिखे लोग ही सड़क पर कचरा फेकेंगे, तो आप लोग अपने परिजनों को कैसे जागरूक करेंगे। 40 टीमें रात में बाजार से उठाती है कचरा कलेक्टर के निर्देशन में हाट बाजार, सदर बाजार, शास्त्री पार्क, निचला बाजार,जय स्तंभ और हनुमान चौराहे पर रात में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नपा सीएमओ की निगरानी में हर रोज रात में 40 कर्मचारी तीन घंटे तक सडक़ों पर झा?ू लगाने के बाद कचरा बीनकर 10 वाहनों में भरते है। अगर व्यापारी वाहन में कचरा डाले तो रात में नपा की टीम को मेहनत नहीं करनी प?ेगी। साथ ही सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त हो जाएगी। गदंगी फेंकने वालों के नाम लगेंगे होर्डिंग पर नपा सीएमओ तेज सिंह यादव ने कहा कि आगे से कॉलोनी और बाजार में कचरा फेंकने वाले लोगों पर नजर है। अगर कचरा फेंकते हुए नपा की टीम इनको आगे से मोबाइल में कैद करती है। तो शहर में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए होर्डिंग लगाए जाएंगे। इन होर्डिंग पर गदंगी फेंकने वाले लोगों के नाम भी अंकित किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in