people-smuggling-teak-attacked-forest-department-team-two-injured
people-smuggling-teak-attacked-forest-department-team-two-injured

सागौन की तस्करी कर रहे लोगों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, दो घायल

गुना, 6 जून (हि.स.) । जिले के आरोन थानांतर्गत ग्राम कुशमान में सागौन तस्करों ने वन विभाग के रेंजर पर जानलेवा हमले का प्रयास किया। इस दौरान 2 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने 10 नामजद और 27 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के रेंजर सुधीर शर्मा गत शाम को कुशमान गांव में वन भूमि का निरीक्षण करने के लिए गए थे। इसी दौरान रास्ते में उन्हें पांच बैलगाडिय़ों में भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी भरी हुई मिली। वन विभाग के अधिकारियों को देखकर बैलगाडिय़़ों पर सवार सागौन तस्कर वहां से भाग गए। रेंजर और वन विभाग की टीम बैलगाड़ियों में रखी सागवान की जांच कर रही थी कि मौके से भागने वाले लोग अपने साथ 3 दर्जन से अधिक साथियों को लेकर फिर से आ धमके। हथियारों से लैस इन लोगों ने रेंजर सुधीर शर्मा एवं उनके ड्रायवर पर हमला कर दिया। हमले में रेंजर बाल-बाल बचे जबकि ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट आई हैं। घटना का वीडियो बना रहे वनरक्षक निशांत जैन से भी झूमा झटकी की और बलपूर्वक वीडियो डिलीट करवा दिया। इस वारदात के अंत में आरोपी वन अमले के कब्जे से पांचों बैलगाड़ी लेकर फरार हो गए। इस मामले में 10 नामजद और 27 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग की टीम पर हमले के बाद रविवार को भारी अमले के साथ वन विभाग की टीम ने ग्राम कुशमान में दबिश दी। लेकिन सभी आरोपी भाग खड़े हुए। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in