people-should-understand-the-basic-concept-of-constitution-the-strength-of-the-republic-is-rooted-in-unity-and-social-harmony-digvijay-singh
people-should-understand-the-basic-concept-of-constitution-the-strength-of-the-republic-is-rooted-in-unity-and-social-harmony-digvijay-singh

संविधान की मूल अवधारणा को समझे लोग, गणतंत्र की मजबूती एकता और सामाजिक सद्भाव में निहित : दिग्विजय सिंह

भोपाल, 26 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश और देश के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। दिग्विजय सिंह ने गणतंत्र के इस महान पर्व पर नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि संविधान की अवधारणा में ही समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने की बात स्पष्ठ रूप से इंगित की गई है। साथ में सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि गण तंत्र मजबूत तभी होगा जब लोग एक दूसरे का सम्मान करेंगे और गण तंत्र की खुशहाली भी इसी में है कि देश का हर एक नागरिक सुखी रहे। उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर देश की आज़ादी के संघर्ष में शहीद हुए बलिदानी महापुरुषों को नमन किया। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in