people-rushed-to-jail-without-reason-a-case-was-registered-against-five-in-the-police-station
people-rushed-to-jail-without-reason-a-case-was-registered-against-five-in-the-police-station

बिना कारण घूमते लोग पहुंचे खुली जेल, पांच के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

11/05/202152 गुना, 11 मई (हि.स.) । शहर में जनता कफर्यू के दौरान मंगलवार की दोपहर लोग घरों के बाहर घूम रहे थे, तो कई लोग चबूतरे पर सुरक्षित शारीरिक दूरी के बिना बैठे हुए थे। पुलिस टीमों ने गली और मोहल्लों में जाकर बेवजह घर के बाहर घूम रहे लोगों को पकडऩे के बाद खुली जेल भेजा, तो उधर नपा की टीमों ने कॉलोनियों में जाकर 62 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस पहली बार गली और मोहल्लों में पहुंची है, साथ ही वहां बेवजह घूमने वालों पर अंकुश लगाने की यह पहल की गई है। साथ ही धारा 188 के तहत 5 लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीमों को शहर के वार्डों, कॉलोनियों,घनी बस्तियों और गली मोहल्लों में भेजा गया। जहां बेवजह घूम रहे और घर के बाहर सुरक्षित शारीरिक दूरी के बिना बैठे लोगों को खुली जेल भेजा गया है। पुलिस ने इस दौरान बच्चों को भी समझाइश देकर कहा कि वह घरों में रहकर ही जनता कर्फ्यू का पालन करें। जिससे गुना शहर में कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी। उधर, नपा सीएमओ तेज सिंह यादव ने भी छह टीमों को गली मोहल्लों में भेजकर चालानी कार्रवाई की है। मंगलवार को 52 लोगों को खुली जेल में भेजा गया है। पुलिस टीम को देखकर भागे लोग,बहाने बनाने वालों को भेजा खुली जेल पुलिस टीम शहर की घनी बस्तियों में पहुंची तो वाहनों की आवाज सुनकर लोग अपने घरों की तरफ भागने लगे। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों को डीएसपी प्रशांत शर्मा, रक्षित निरीक्षक उपेंद्र यादव ने पकड़ लिया। साथ ही उनसे कहा कि कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन आप लोग उसके बाद भी घरों के बाहर घूम रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि आज उनके घरों में नल नहीं आए हैं, जिसकी वजह से वह पड़ोस में नल के बारे में जानकारी लेने गए थे। डीएसपी प्रशांत शर्मा ने कॉलोनियों और मोहल्लों में घरों के बाहर घूम रहे बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर वह घर से निकलेंगे, तो संक्रमित हो जाएंगे। इस दौरान बच्चों ने कहा कि आज से वह घर से खुद नहीं निकलेंगे। साथ ही अपने अभिभावकों को भी रोकने का काम करेंगे। कॉलोनी और मोहल्लों में घरों से बाहर घूमने वालों लोगों को खुली जेल में भेजा गया है। मंगलवार को जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 52 लोग खुली जेल भेजे गए, तो 5 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है। राजीव कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक गुना हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in