People of Rickshaw Purva craving for basic facilities
People of Rickshaw Purva craving for basic facilities

बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे रिक्शा पुरवा के लोग

शिकायतों के बाद भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान छतरपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। सरकार हर ग्राम में घर घर लोगों को सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन ग्रामीणों को फिर भी शासकीय योजनाओं से नहीं जोड़ा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जिले की ग्राम पंचायत मोरवा के रिक्शा पुरवा से सामने आया है, जहां के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के विरुद्ध मीडिया के सामने आवाज उठाई थी, लेकिन ग्रामीणों के इस कदम से सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक श्रीमती ज्ञानबाई पटेल लोगों पर भड़क उठी और कहा कि अब तुम लोग मेरी शिकायत ही कर लो, न तो किसी योजना का लाभ मिलेगा और न ही राशन। लोगों ने बताया कि ग्राम के 800 लोगों के लिए 1 ही हैंडपंप है जिस कारण अक्सर यहां झगड़े होते हैं। ग्राम में नलजल योजना चल रही है, किन्तु कोई निगरानी के लिए नहीं है। इसी तरह स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। लोगों की समस्याओं पर न तो सरपंच श्रीमती तुलसा यादव का ध्यान है और न ही सहसचिव ज्ञानबाई पटेल का। ग्राम की रामकली अहिरवार, कस्तूरी अहिरवार, तिजा अहिरवार, आशाराम अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, लल्लू अहिरवार आदि ने बताया है कि जब उन्होंने उक्त लोगों के विरुद्ध आवाज उठाई तो उनका कहना है कि अब उन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस मामले की खबरें लगातार मीडिया द्वारा प्रकाशित की जा रही हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है जिससे प्रशासनिक अधिकारी भी संदेह के घरे में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पवन अवस्थी /राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in