people-involved-in-marriage-and-wedding-events-reached-the-collectorate-and-staged-a-sit-in
people-involved-in-marriage-and-wedding-events-reached-the-collectorate-and-staged-a-sit-in

शादी-विवाह आयोजनों से जुड़े लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया

गुना 15 अप्रैल (हि.स.)। पूरे एक वर्ष से जिस सीजन का इंतजार कर रहे थे, उस सीजन के आते ही शादी-विवाह आयोजनों में भीड़ रोकने के नाम पर गाज डीजे साउंड व बैंड बाजारों पर गिरा दी है। इसी के चलते गुरुवार को शादी-विवाह आयोजनों के विभिन्न कार्यों से जुड़े लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना देना शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि कोरोना कफ्र्यू के पहले ही जिला प्रशासन द्वारा शादी-विवाह आयोजनों में अधिकतम 50 की संख्या सुनिश्चित करने के साथ ही डीजे, बैंड-बाजारों आदि पर सिरे से रोक लगा दी गई है। नतीजा इन आयोजनों से जुड़े सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं, जो कि पूर्व में भी ज्ञापन देकर अपनी समस्या की ओर प्रशासन का ध्यानाकर्षित कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल तक निदान की कोई संभावना नहीं दिख रही है। इसी पर से आज अपरांह में इन आयोजनों से जुड़े विभिन्न लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना देना शुरू कर दिया, जिनमें डीजे साउंड के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोगों भी शामिल रहे। इस दौरान दिए गए ज्ञापन में लाइट प्रोसेशन व डीजे की स्वीकृति नहीं दिए जाने पर से बनने वाली परिस्थिति पर प्रशासन का ध्यान यह कहते हुए आकर्षित किया गया है कि डीजे साउंड व लाइट कार्य से जुड़े अधिकांश लोगों के सिर पर भारी कर्जा है, वैसे भी पिछले एक वर्ष से काम ना करने के कारण यह कर्जा और बढ़ गया है, जिसे चुका सकने और परिवार का भरण पोषण कर सकने की पूरी उ मीद शादी-विवाह के इसी दो माह के सीजन से है, लेकिन इस सीजन में भी प्रशासन द्वारा डीजे साउंड व लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जबकि इस कार्य में कुल 3 लोगों का स्टाफ रहता है। वहीं यह सिस्टम बारात से कई फुट दूर चलता है, ऐसी स्थिति में निर्धारित समय की शर्त के साथ दो घंटे के लिए एक बारात निकालने में सं या निर्धारित कर डीजे साउंड व लाइट लगाने की स्वीकृति देने की मांग की गई है। ताकि सभी के परिवारों का भरण-पोषण हो सके और किसी को भी भूखा न करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in