people-are-getting-benefit-due-to-development-in-sanchi-uma-bharti
people-are-getting-benefit-due-to-development-in-sanchi-uma-bharti

सांची में विकास होने से मिल रहा जनता को फायदा : उमा भारती

रायसेन, 21 मार्च (हि.स.)। सांची जनपद की ग्राम पंचायत सांचेत में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री भारती ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के नेतृत्व में सांची विधानसभा के विकास को गति मिली है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सांची विधानसभा में अनेक विकास और निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जिनका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास और लोगों के कल्याण के लिए वे सदैव समर्पित है। क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अधिक दूर ना जाना पड़े इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आयुष्मान केन्द्र के रूप में विकसित करते हुए सभी जरूरी संसाधन और सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है। इन आयुष्मान केन्द्रों में प्रसव सुविधा के साथ ही गंभीर बीमारियों की जॉच और उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण प्रभावित छोटे व्यापारी, पथ विक्रेता अपना व्यवसाय फिर से प्रारंभ कर सके, उसका विस्तार कर सके इसके लिए स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत 10-10 हजार रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। लाखों पथ विक्रेताओं ने स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ लेकर अपना व्यवसाय फिर से प्रारंभ किया हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नीलेंद्र/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in