pay-special-attention-to-the-treatment-of-black-fungus-patients-shivraj
pay-special-attention-to-the-treatment-of-black-fungus-patients-shivraj

ब्लेक फंगस के मरीजों के इलाज पर विशेष ध्यान दें : शिवराज

भोपाल, 29 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अभी भी ब्लेक फंगस के 712 मरीज उपचाररत हैं। इनके उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाए। उपचार के लिए 'एम्फोटेरिसिन-बी' इंजेक्शन और अन्य दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। वैक्सीनेशन महाअभियान में रिकार्ड वैक्सीनेशन इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि प्रदेश में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत 21 जून को प्रदेश में 17 लाख 42 हजार, 23 जून को 11 लाख 6 हजार तथा 26 जून को 10 लाख 10 हजार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया। प्रदेश में 24 जून को 7 लाख 06 हजार तथा 28 जून को 4 लाख 65 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। 37 जिलों में शून्य प्रकरण और 6 जिले पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में से 37 जिलों में कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं आया है। वहीं 6 जिले ऐसे हैं जो पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हैं। यहाँ न तो कोई नया प्रकरण आया है और न ही कोई एक्टिव प्रकरण है। ये जिले अशोकनगर, बुरहानपुर, देवास, खंडवा, मंडला तथा सीधी हैं। अब 15 जिलों में ही कोरोना के नए प्रकरण अब प्रदेश के 15 जिलों भोपाल, इंदौर, बैतूल, जबलपुर, राजगढ़, रतलाम, रायसेन, निवाड़ी, बड़वानी, दमोह, गुना, ग्वालियर, हरदा, नरसिंहपुर तथा नीमच जिलों में ही कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। भोपाल में 7 तथा इंदौर में 6 नए प्रकरण आए हैं। शेष जिलों में 5 से कम कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in