passengers-remain-in-trouble-due-to-lack-of-temporary-road-near-usaid-ghat
passengers-remain-in-trouble-due-to-lack-of-temporary-road-near-usaid-ghat

उसैद घाट के पास अस्थाई सड़क न होने से यात्रियों को रही परेशानी

मुरैना, 18 फरवरी (हि.स.)। चंबल नदी स्थित उसेद घाट पुल के पास अस्थाई सड़क ना बनने से यात्रियों को आवागमन संबंधी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहां फैले रेत से होकर चार पहिया एवं दो पहिया वाहन बड़ी मुश्किल से निकल पा रहे हैं। लोगों ने यहां अस्थाई सड़क बनवाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, अंबाह-पिनाहट को जोडऩे वाले उसैद घाट पुल से होकर प्रतिदिन हजारों लोग निकलते हैं। हर साल उसैद घाट पर मध्यप्रदेश की सीमा में अस्थाई सड़क प्रशासन द्वारा बनवाई जाती थी। लेकिन पिछले दो साल से यह सड़क नहीं बनवाई जा रही है। चूंकि मध्यप्रदेश की सीमा में पुल से पहले करीब तीन मीटर तक चारों ओर रेत है इसलिए वाहनों को रेत के बीच से होकर ही निकलना पड़ता है। परंतु इस साल अस्थाई सड़क नहीं होने की वजह से वाहनों को निकालने में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। रेतीले व उबड़ खाबड़ जमीन से वाहन निकालना बड़ी मुश्किल का कार्य है। आमजन ने शासन प्रशासन से मांग की है कि उसैद घाट के पास अस्थाई सड़क बनवाई जाए। जिससे उन्हें बेवजह हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in