passenger-bus-and-truck-face-to-face
passenger-bus-and-truck-face-to-face

यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत

उज्जैन, 22 फ़रवरी (हि.स.)। आज सुबह 11 बजे के लगभग बडऩगर मार्ग पर यात्री बस और ट्रक के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में 15 के लगभग लोग घायल हुए हुए हैं। दोनों वाहनों के चालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।ट्रक का चालक नशे की हालत में होना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर बताया गया कि बडऩगर बीके यादव ट्रेवल्स की बस 35 से 40 यात्रियों को लेकर उज्जैन के लिए रवाना हुई थी। चंदूखेड़ी नलवा के बीच बस की भिड़ंत सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से हो गई। दुर्घटना होते ही ट्रक और बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार यात्रियों के बीच हाहाकार मच गया। दुर्घटना देख आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और घायलों को बस से बाहर निकाला गया जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस की डायल-100 और एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वही दुर्घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल स्टॉफ पूरी तरह से अलर्ट हो गया था। घायलों के पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने तत्काल उपचार की शुरुआत कर दी। गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया। मामूली रूप से लगी चोटग्रस्त लोगों का उपचार ओपीडी में किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ गजेंद्र सिंह तोमर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in