panic-among-colleagues-due-to-death-of-workers-engaged-in-procurement-work
panic-among-colleagues-due-to-death-of-workers-engaged-in-procurement-work

उपार्जन काम में लगे कर्मियों की मौत से सहकर्मियों में दहशत

होशंगाबाद 15 अप्रैल (हि. स. ) जिले में उपार्जन कार्य में लगे सहकारिता विभाग, जिला बैंक व सहकारी समितियों के कर्मचारियों में इन दिनों दहशत का माहौल है। इसका कारण यह है कि पिछले दिनों में इन विभागों में कार्यरत तीन कर्मचारियों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई है। इनमें पहला नाम होशंगाबाद के चोतलाय समिति के राजेन्द्र रघुवंशी (सहायक समिति प्रबंधक) एवं भैरोपुर समिति के घनश्याम साध चौकीदार का उपार्जन कार्य के दौरान स्वर्गवास हो गया है। वहीं सिवनी जिले के हलगंज के सेल्समेन बहादुर सिंह की मौत भी संदिग्धावस्था में ही हो गई। वहीं सरकार की ओर से इन कर्मचारियों के लिए खरीदी कार्य करने से पूर्व प्रति कर्मचारी का 50 लाख रुपए का बीमा न कराये जाने से परिजनों में आक्रोश है। बीमा न होने के चलते इनका परिवार असहाय और लाचार हो गया है। जिला सहकारी बैंक (होशंगाबाद) की प्रमुख शाखा के लेखापाल राजीव रिछारिया की कोरोना से मौत के बाद सुरक्षा के इंतजाम न करने से अब उपायुक्त सहकारिता कार्यालय के सुधीर मोने (उप अंकेक्षक), सूरज बहाने (सहायक) प्रमोद यादव (सहायक प्रबंधक शिवपुर) भी भोपाल के अस्पताल में भर्ती हैं। आपरेटर शिवपुर समिति भी कोरोना संक्रमित हैं। रीची समिति के प्रबंधक अमित यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। न तो जिला प्रशासन और न ही राज्य प्रशासन ने इन कर्मचारियों के परिवार को कोई राहत दी गई और न ही कोई सांत्वना देने गया। जबकि खरीदी कार्य आरभ करने से पूर्व ही नागरिक अधिकार जन समस्या निराकरण समिति के अध्यक्ष एव सचिव कमल राव चव्हाण ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से खरीदी कार्य में लगे सभी कर्मचारियों का 50- 50 लाख का कोरोना बीमा कराने की मांग की थी। हिंदुस्तान समाचार/ आत्माराम यादव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in