pandemic-detection-will-be-easy-through-the-app
pandemic-detection-will-be-easy-through-the-app

ऐप के माध्यम से महामारी का पता लगाना होगा आसान

ऐप के माध्यम से महामारी का पता लगाना होगा आसान गुना 13 फरवरी (हि.स.) । जिले में जल्द ही इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉरमेशन प्लेटफॉर्म शुरू किया जा रहा है। इसके तहत संचारी रोगों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इस प्लेटफार्म के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में होने वाले संक्रामक रोगों की जानकारी ऐप के माध्यम से अपलोड करेंगी। इससे पता लगाना आसान होगा कि किस गांव, किस क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में कौनसी बीमारी के केस बढ़ रहे हैं। जिसे विकासखंड एवं जिलास्तर से चिन्हित किया जाकर प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाएंगे, ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके। इसके चलते महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आइएचआइपी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत संबंधित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के क्षेत्र में अचानक कोई प्रतिकूल घटना घटित होती है, तो ऐप के माध्यम से उसकी जानकारी भी अपलोड कर सकती है। जैसे ब्लॉक, जिला, राज्य एवं केंद्रीय स्तर पर भी देखा जा सकता है एवं तत्काल एक्शन लिया जा सकता है। इस प्लेटफार्म की खासियत यह होगी कि किसी भी शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में व्यक्ति के बीमार होने पर यदि उसकी सूचना उस ऐप में अपलोड की जाती है, तो उसे प्रत्येक स्तर पर देखा जा सकता है एवं बीमारी से बचाव के लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रथम चरण में एएनएम के प्रशिक्षण के बाद चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण भी इसी मापदंड पर आयोजित किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. पी. बुनकर के मार्गदर्शन में जिला महामारी विज्ञानी सत्येंद्र रघुवंशी, जिला डाटा मैनेजर अशोक सैनी एवं जिला चाई समन्वयक अल्ताफ अली द्वारा दिया जा रहा है। अभी तक तीन ब्लॉक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जल्द ही दो ब्लॉक के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in