oxygen-plant-to-be-commissioned-by-may-15-at-ashoknagar-hospital-three-other-plants-proposed
oxygen-plant-to-be-commissioned-by-may-15-at-ashoknagar-hospital-three-other-plants-proposed

अशोकनगर अस्पताल में 15 मई तक शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट, तीन अन्य प्लांट प्रस्तावित

अशोकनगर,06 मई (हि.स.)। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के 15 मई तक शुरू होने से यहां ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए राहत भरी खबर है। वैसे तो यहां ऑक्सीजन प्लांट के लिए 30 अप्रैल तक समय सीमा तय की गई थी, पर जिला अस्पताल में इस दरम्यान प्लांट के लिए पीआईयू द्वारा भवन लगभग तैयारी की स्थिति में है, अब यहां ऑक्सीजन प्लांट के लिए संयत्र लगने का इंतजार है। अब यहां जिला अस्पताल के अलावा भी जिले के तीन अन्य स्थानों पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा घोषणा की गई है। अगर समय सीमा में ये सभी ऑक्सीजन प्लांट शुरू होते हैं तो यहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना संक्रमितों के लिए बढ़ी राहत मिलेगी। जिला अस्पताल के उपयंत्री शिवकुमार वरकेडे ने गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने के लिए कम्पनी के द्वारा संयत्र स्थापित करना है, प्लांट स्थल पर बिजली की लाइन आदि व्यवस्था हो चुकी है। उनका कहना है कि कम्पनी के द्वारा 15 मई तक प्लांट शुरू करने की संभावना है। उनके द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल के अलावा मुंगावली और शाढौरा में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु प्रस्तावित हैं। 200 एलपीएम ऑक्सीजन होगी तैयार- जिला अस्पताल में एलबेस्टन कम्पनी द्वारा लगाये जाने वाले गैस सप्रेटर यूनिट संयत्रों से 200 एलपीएम ऑक्सीजन तैयार होगी। जो कि संयत्र शुरू होते ही सीधे अस्पताल के बार्डों में पाईप लाइन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई होगी। जिससे यहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना संक्रमितों को बढ़ी राहत मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार /देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in