Over 50 crows and one pigeon killed in Ashoknagar so far
Over 50 crows and one pigeon killed in Ashoknagar so far

अशोकनगर में अब तक 50 से अधिक कौओं तथा एक कबूतर की मौत

अशोकनगर,07 जनवरी(हि.स.) जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में अब तक 50 से अधिक कौये और एक कबूतर की मौत होने की पुष्टि पशु चिकित्सा विभाग द्वारा की गई है। बुधवार को शहरी क्षेत्र में मृत अवस्था में मिले 21 कौओं की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पशु उपसंचालक आरके त्यागी ने गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अब तक जिले में 50 से अधिक कौओं के मरने की जानकारी है, जिनमें 40 कौये शहरी क्षेत्र में मिलने के अलावा 5 कौआ ईसागढ़, 3 शाढौरा व 3 कौआ सहोदरी गांव के अलावा एक कबूतर शहर के दूर संचार केन्द्र में मृत अवस्था में मिला है। एच-5 एन-8 वायरस से कौओं की मौत? पशु उपसंचालक का कहना है कि जिले में मृत अवस्था में मिले कौओं की जांच रिपोर्ट अभी आना शेष है, पर इंदौर में मृत मिले कौओं की जांच रिपोर्ट में एच-5 एन-8 वायरस से मौत होना पाया गया है, जो कौओं में पाया जाता है। संभावना यह भी है कि चंदेरी राजघाट पर विदेशी पक्षियों के आने पर उनके मांस को खाने से कौओं की मौत की हो सकती है, सही निष्कर्ष जांच रिपोर्ट आने पर ही निकल सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जबकि मुर्गियों में एन-1 वायरस फैलने से बल्र्ड फ्लू होता है, जो सबसे पहले हांगकांग में पाया गया था। कौओं की मौतों से बल्र्ड फ्लू की पुष्टि नहीं की जा सकती। रोकथाम नहीं तो इंसानों को हो सकता है नुकसान: पशु उपसंचालक ने कहा कि फिलहाल अभी तक कौओं में पाये जाने वाले एच-5 एन-8 वायरस से इंसानों को काई खतरा नहीं है, पर इसकी रोकथाम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना वायरस चमगादड़ों से इंसानों के बीच आया है, इस प्रकार अगर इसकी रोकथाम नहीं की तो इंसानों में खतरा बढऩे की संभावना को नहीं नकारा जा सकता। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in